Kapil Sibal का Modi Govt पर Corporate Tax को लेकर हमला, 'गरीबों को उनके हाल पर छोड़ा'| वनइंडिया हिंदी

2019-09-21 43

Kapil Sibal attacks Modi Govt Over Corporate Tax exemption by Govt ..on Saturday attacked the government over its move to cut corporate tax, alleging that the rich will benefit while the poor left to fend for themselves

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कॉरपोरेट कर की दर में कमी किए जाने के सरकार के कदम को कॉरपोरेट जगत के लिए फायदेमंद करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि देश के गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'होउडी मोदी, कॉरपोरेट दिवाली. भारत को 1.45 लाख करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा हुआ.' सिब्बल ने कहा, 'जरूरतमंद लोगों के लिए दिवाली की जरूरत है. कॉरपोरेट के हाथों में अतिरिक्त पैसा देने से मांग नहीं बढ़ेगी. ग्रामीण भारत के हाथों में अतिरिक्त पैसा देना होगा ताकि उपभोग को बढ़ाया जा सके.' उन्होंने दावा किया, 'सरकार के कदम से अमीर लोगों को फायदा होगा. गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.

#KapilSibal #CorporateTaxExemption #ModiGovt #NirmalaSitharaman

Videos similaires